डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/ज्यों ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आती जा रही है बेगूसराय में राजनीतिक सर गर्मी तेज होती जा रही है। हालांकि अभी विधानसभा चुनाव में कई महीने बचे हुए हैं लेकिन हर दल के नेताओं के द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। खासकर मकर संक्रांति के बाद जिले में लगातार मिलन समारोह एवं शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है।
इसी करी में आज बेगूसराय में राजद के नेता राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार ने भी एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में राजद समर्थित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । साथ ही साथ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अनीता राय विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर सहनी सहित कई वरीय नेताओं ने भी भाग लिया। अनिता राय ने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है।
लेकिन विकास के सिर्फ दावे किए जा रहे हैं। बिहार में विकास नहीं हो रही है बस सरकार हवा हवाई बात कर रही है उन्होंने कहा कि अगले 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे इसी सिलसिले में हम लोग एकत्रित सभी जगह हो रहे हैं। वही विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चूंकि नीतीश कुमार समाजवादी नेता है। अतः अगर वह गठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा ।
वही राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार ने कहा है की बेगूसराय विधानसभा में आज तक राजद की जीत नहीं हुई है एक मजबूत कार्यकर्ता होने के नाते उनकी दावेदारी की जा रही है अगर पार्टी के द्वारा मौका दिया जाता है तो फिर वह चुनाव जीत कर दिखाएंगे ।
डीएनबी भारत डेस्क