अखंड सीता राम नवाह यज्ञ संपन्न, विसर्जन में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वीरपुर पुल चौक के पास हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय नवाह यज्ञ का समापन शुक्रवार को संपन्न हुआ।इस दौरान अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।यज्ञ विसर्जन के आयोजन समिति द्वारा विसर्जन यात्रा निकाली गई।यह यात्रा गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकालकर वीरपुर के प्रमुख चौक-चौराहे का भ्रमण करते हुए कलश विसर्जन के लिए सिमरिया धाम स्थित पवित्र गंगा नदी के लिए प्रस्थान किया।

- Sponsored Ads-

आयोजन समिति के सत्यनारायण सिंह,संजय पंडित,मुसहरु पंडित,राजकुमार पंडित,राम प्रवेश चौरसिया आदि ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष नव वर्ष की शुरुआत होते ही नवाह यज्ञ का वर्षों से आयोजन किया जाता रहा है। और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। वीरपुर पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी, वीरपुर पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार,पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि नवाह यज्ञ के आयोजन से गांव घर में सुख समृद्धि की कामना की जाती है।

अखंड सीता राम नवाह यज्ञ संपन्न, विसर्जन में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़ 2जहां-जहां हवन की धुंआ पहुंचती वहां का वातावरण शुद्ध होता है।पंडित राजपल्लव झा ने बताया कि नवाह यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ रहता है।विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की  भीड़ ने एकजुटता का परिचय दिया।मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह उर्फ बुटाली सिंह,रंजीत सिंह,फूलचंद यादव,प्रकाश,संजय सोनी,रंजीत पंडित सहित सैकड़ों महिला पुरुष क्लश विसर्जन यात्रा में शामिल थे।

Share This Article