नालंदा: दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद छोटू आज किसी हुनर का मोहताज नहीं, चाहत है डीएम बनने की

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

है हुनर हाथों का मोहताज नहीं होता और इस बात का उदाहरण हैं 17 वर्षीय छोटू कुमार की।छोटू जन्म से दिव्यांग है दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद आज वह किसी हुनर का मोहताज नहीं, नाम से ही आसपास के लोग पहचान जाते हैं। उसकी विकलांगता होने के वावजूद उसकी प्रतिभा आज ईश्वरीय वरदान से कम नहीं हैं, छोटू की प्रतिभा में ना उम्र ना जाति बाधक बन रहीं हैं। वो कहते हैं ना “जिनके हौसले ऊंचे होते हैं, उनकी मंज़िलें खुद रास्ता देती हैं।” गिरियक प्रखंड के रामनगर मरकट्टा गांव निवासी लालो देवी ने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिव्यांग लड़के को जन्म देंगी, लेकिन भगवान की मर्जी के आगे किसकी चली है।

नालंदा: दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद छोटू आज किसी हुनर का मोहताज नहीं, चाहत है डीएम बनने की 2सबसे छोटे बेटे होने का कारण उसका नाम घर में छोटू रख दिया गया। दिव्यांग बेटे के जन्म के वावजूद आज छोटू अपने परिवार में खुशियां देने का काम कर रहा है। छोटू की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण आज विकलांगता उसके आड़े नहीं आ रही हैं। बचपन से ही छोटू क्रिकेट का शौकीन था । अक्सर वह क्रिकेट के मैदान पर जाकर बैठा रहता था बच्चों को खेलते देख उसके मन में भी खेलने की जिज्ञासा होती थी । लेकिन दोनों हाथ नहीं होने के कारण उसे कोई खेलने नहीं देता था । पर छोटू रुकने वाला कहा था , घर के किनारे ही छोटू लकड़ी के बैट लेकर क्रिकेट की प्रैक्टिस करता रहता था।

नालंदा: दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद छोटू आज किसी हुनर का मोहताज नहीं, चाहत है डीएम बनने की 3क्रिकेट ग्राउंड दूर होने के कारण उसे दिव्यांग समझ कोई खेल के मैदान तक नहीं ले जाता था वह पैदल ही 2 किलोमीटर तक सफर पूरा करता था। आने जाने में उसे दिक्कत होती थी तो उसने साइकिल चलाना भी सीख गया फिर धीरे-धीरे दूसरों से मांग कर मोटरसाइकिल भी सीख गया छोटू के हौसले बुलंद थे। फिर छोटू ने पढ़ाई करने के भी ठानी और आज वह 12 वीं बोर्ड का एग्जाम की तैयारीया में जुटा हुआ है । पिता पुदीन मांझी खेत में मजदूरी करके परिवार का किसी प्रकार से भरण पोषण करते हैं।बचपन में छोटू कुमार पैरों के सहारे जमीन पर शब्दों को उकेरने लगा।

नालंदा: दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद छोटू आज किसी हुनर का मोहताज नहीं, चाहत है डीएम बनने की 4आज छोटू पावापुरी मोड पर 12 की कोचिंग करता है बचपन में जमीन पर उकेरी गई लाइन आज कागजों में सुंदर अक्षर बनकर तैयार हो गए हैं जिन्हें देख हर कोई दंग रह जाता है दोनों पैरों से छोटू पहले कागज के पन्ने को पलटता हैं फिर पैरों से ही पेन उठाकर धीरे-धीरे लिखते लगता है। पढ़ाई का खर्च ट्रैक्टर चला कर पूरा करता है छोटू कुमार के परिवार के आर्थिक आमदनी उतनी नहीं थी जो 12 वीं की पढ़ाई में उसकी मदद करती। अपने एक दोस्त को ट्रैक्टर चलाता देखा उसने ट्रैक्टर चलाना भी सीख लिया फिर धीरे-धीरे ट्रैक्टर के जरिए मिट्टी उठाओ जैसे काम कर कुछ थोड़े बहुत पैसे भी कमाने लगा जिससे उसकी पढ़ाई में मदद होने लगी।

नालंदा: दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद छोटू आज किसी हुनर का मोहताज नहीं, चाहत है डीएम बनने की 5छोटू कुमार ने बताया कि जब उसे होश आया तो अपने दिव्यांग होने पर अफसोस भी आता था । लेकिन वह मेहनत करने से पीछे नहीं आता वहीं लेकिन मां के प्रोत्साहन के कारण उसने क्रिकेट खेल सीख फिर ट्रैक्टर साइकिल चलाना । शिक्षकों की मेहनत के कारण आज वह 12 वीं की क्लास में पहुंचा हैं जिसका एग्जाम अगले महीने है उसने कहा कि उसका सपना है यूपीएससी एक्जाम पास कर डीएम बनना चाहता है।

Share This Article