घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला स्थिति एनएच 31 के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुई है। इस भीषण सड़क हादसा में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया है जिससे युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला स्थिति एनएच 31 के पास की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक बेगूसराय से जीरो माइल की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। जिससे मोटरसाइकिल युवक ट्रक के अंदर फस गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ट्रक के अंदर मोटरसाइकिल और युवक फंसा हुआ है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
डीएनबी भारत डेस्क