किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन के द्वारा बिना किसी सूचना के उनकी लगभग 700 एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी
डीएनबी भारत डेस्क
संयुक्त संघर्ष किसान समिति बरौनी के बैनर तले आज सैकड़ो की संख्या में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर एवं सिमरिया मौजा के किसानों से संबंधित है। किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन के द्वारा बिना किसी सूचना के उनकी लगभग 700 एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी गई जबकि तकरीबन 100 वर्षों से इस पर किसानों की दावेदारी थी तथा किसान लगान एवं रसीद भी कटवा रहे थे ।
किसानों का सीधा-सीधा कहना है कि आज सिमरिया में सिक्स लेन पुल बन रहा है, सिमरिया का विकास हो रहा है, बरौनी रिफाइनरी, फर्टिलाइजर एवं थर्मल में भी किसानों की जमीन गई । लेकिन किसानों ने संवैधानिक तरीके से उसका विरोध भी किया और आज तक कोर्ट में लिखित लड़ाई की जा रही है ।
लेकिन बेगूसराय के एडीएम के द्वारा हाल के दिनों में तुगलकी फरमान जारी कर किसानों को अपने जमीन से बेदखल किया जा रहा है इसको लेकर किसान चुप नहीं रहेंगे । आज सांकेतिक रूप से जिला प्रशासन को आगाह किया गया है यदि किसानों के साथ अन्याय किया गया तो आने वाले दिनों में किसानों का आंदोलन उग्र होगा ।
डीएनबी भारत डेस्क