बिहार थाना क्षेत्र की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार थाना क्षेत्र इलाके के कागजी मोहल्ला स्थित एक निजी क्लीनिक में परिजनों ने जमकर बवाल किया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नूरसराय प्रखंड के होरील बीघा गांव निवासी श्याम सुंदर प्रसाद की तीन माह पूर्व गोल्ड ब्लैडर का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत हुआ था।
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही की थी जिसके कारण मरीज कोमा में चला गया। जब परिजनों ने मरीज को पटना में इलाज करवाया तो चिकित्सकों ने बताया की गोल्ड ब्लैडर में अभी भी स्टोन है। परिजनों ने बताया जब मरीज को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लाया गया था उस वक्त मरीज बिल्कुल ठीक था। इसी बात से गुस्साये परिजनों ने निजी क्लिनिक पहुंचकर डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
हालांकि बीच बचाव में आई पुलिस के साथ हल्की नोकझौक हुई। मरीज के परिजन डॉक्टर पर कारवाई की मांग कर रहें है। नालंदा जिले में आयुष्मान कार्ड धारक मरीज के साथ इसके पूर्व में भी इलाज में लापरवाही बढ़ती गई किसके कारण मरीज की मौत हो गई थी।
डीएनबी भारत डेस्क