वीरपुर में 74 आशा कार्यकर्ताओं को मिला साईकिल,चेहरे पर खुशी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर किसान भवन में समारोह पूर्वक प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के 74 आशा कार्यकर्ताओं को आईसीडीएस विभाग के द्वारा प्रदत्त साईकिल को वीरपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहाल फारूक के द्वारा प्रदान किया गया।

- Sponsored Ads-

वीरपुर में 74 आशा कार्यकर्ताओं को मिला साईकिल,चेहरे पर खुशी 2मौके पर पीएचसी के अलावे समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर से एल एस शारदा कुमारी,रंजू कुमारी, नूतन आदि मौजूद थी। इस संबंध में मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य से संबंधी विभिन्न तरह के गीत विधि चलाए जा रहे हैं।जिसकी सुचना समय पर आने में फायदा तो होगी ही साथ में समय के साथ आर्थिक बचत भी आशा कार्यकर्ताओं को होगी।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article