Header ads

बछवाड़ा टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित ई रिक्सा पलटने से महिला समेत दो लोग घायल

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 पर बुधवार की दोपहर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट जाने से ई-रिक्शा चालक समेत सवार दो लोग घायल हो गया। ई-रिक्शा पलटने की आवाज सुनकर आस पास के स्थानीय लोग समेत दुकानदार जमा हो गये और दोनों घायल को गढ्ढे से बाहर निकाला और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया।

घायल कि पहचान ई-रिक्शा चालक चिरंजीवीपुर पंचायत के शाहपुर गांव निवासी सिकन्दर महतो के पुत्र विजय महतो व सवार दादुपुर पंचायत के समसीपुर दियारे निवासी दीपक यादव की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक एक महिला यात्री को लेकर दलसिंहसराय की तरफ से तेघड़ा की तरफ जा रही थी,

- Advertisement -
Header ads

बछवाड़ा टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित ई रिक्सा पलटने से महिला समेत दो लोग घायल 2टोल प्लाजा के समीप पहुंचते ही बाइक सवार युवक ने ई-रिक्शा चालक को चकमा दे दिया, जब तक ई-रिक्शा चालक कुछ समझ पाता तब तक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गया। गढ्ढे में ई-रिक्शा पलटते ही चालक समेत सवार दोनों घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल को गढ्ढे से निकालते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया।

Share This Article