डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 पर बुधवार की दोपहर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट जाने से ई-रिक्शा चालक समेत सवार दो लोग घायल हो गया। ई-रिक्शा पलटने की आवाज सुनकर आस पास के स्थानीय लोग समेत दुकानदार जमा हो गये और दोनों घायल को गढ्ढे से बाहर निकाला और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया।
घायल कि पहचान ई-रिक्शा चालक चिरंजीवीपुर पंचायत के शाहपुर गांव निवासी सिकन्दर महतो के पुत्र विजय महतो व सवार दादुपुर पंचायत के समसीपुर दियारे निवासी दीपक यादव की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक एक महिला यात्री को लेकर दलसिंहसराय की तरफ से तेघड़ा की तरफ जा रही थी,
टोल प्लाजा के समीप पहुंचते ही बाइक सवार युवक ने ई-रिक्शा चालक को चकमा दे दिया, जब तक ई-रिक्शा चालक कुछ समझ पाता तब तक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गया। गढ्ढे में ई-रिक्शा पलटते ही चालक समेत सवार दोनों घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल को गढ्ढे से निकालते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया।
डीएनबी भारत डेस्क