भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में पैक्स की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के बारह पैक्स में हुए चुनाव को लेकर शनिवार को हो रही मतगणना में अब तक अधिकांश निवर्तमान अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में सफल रहे। कई निवर्तमान अध्यक्ष ने हैट्रिक जीत दर्ज की।सबसे अधिक 605 मतो से मेहदौली में निवर्तमान अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह जीत कर हैट्रिक जीत पाई।कार्तिक कुमार सिंह को 692 और उनके प्रतिद्वंद्वी अमरजीत सहनी को मात्र 87 मत मिला।

भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में पैक्स की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न 2 नरहरिपुर में निवर्तमान अध्यक्ष किसानश्री रामनरेश राय ने 287 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर हैट्रिक जीत दर्ज की।रामनरेश राय को 674 उनके प्रतिद्वंदी मनोज कुमार राय को 387 मत मिले।इसी तरह जोकिया में निवर्तमान अध्यक्ष रामशंकर सिंह ने मात्र 36 वोट से  हैट्रिक जीत दर्ज की।रामशंकर सिंह को 434 उनके प्रतिद्वंदी को 398 मत मिले। भिठसारी में निवर्तमान अध्यक्ष राजीव कुमार राय ने 437 वोट से हैट्रिक जीत दर्ज की।

भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में पैक्स की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न 3राजीव कुमार सिंह को 624 और उनके प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र कुमार को 151 मत मिले।दामोदरपुर में निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने 104 वोट से   पूर्व अध्यक्ष अभिषेक भारती को पराजित कर अपनी सीट बरकरार रखी।चंदौर में निवर्तमान अध्यक्ष गौडी शंकर राय ने 118 वोट से रमपुकार चौरसिया को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी। काजीरसलपुर में आनंद कुमार गौतम ने 61 मतों से जीत दर्ज की।

भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में पैक्स की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न 4आनंद कुमार गौतम को 434 और उनके प्रतिद्वंदी कमलेश चौधरी को 371 मत मिला।सबसे बड़ा उलटफेर किरतपुर में हुआ।यहां निवर्तमान अध्यक्ष चौथे स्थान पर रहे।किरतपुर यदुनंदन राय ने अपने प्रतिद्वंदी अरुण राय को 127 मत से हराया।तकिया में राजीव चौधरी ने निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को55 मत से हराकर अध्यक्ष से बेदखल कर दिया राजीव चौधरी को 334मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी सुरेंद्र चौधरी को 279 मत प्राप्त हुए ।

भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में पैक्स की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न 5लखनपुर में निबर्तमान अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह को आशा देवी ने 51 मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की आशा देवी को 290 मत प्राप्त हुए और जय प्रकाश सिंह को 249मत प्राप्त हुए ।इसी तरह अध्यक्ष पद पर मोखतियारपुर में अवधेश सिंह ने ब्रजेश सिंह को 124 मतों से पराजित किया

भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में पैक्स की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न 6अवधेश सिंह को 637 मत प्राप्त हुए एवं ब्रजेश सिंह को 513मत प्राप्त हुए और संजात से विजय कुमार झा ने विनोद कुमार को 206मतों से पराजित किया विजय कुमार झा को 415मत प्राप्त हुए और विनोद कुमार को 209मत प्राप्त हुए मतगणना को लेकर पूरे दिन प्रखंड मुख्यालय में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Share This Article
Leave a Comment