दुकान में आग लगने से घर समेत दुकान रखे सारे सामग्री जलकर हुआ राख, करीब 15 लाख रुपये की क्षति का अनुमान

DNB Bharat Desk

तीन अग्निशमन टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे के काफी मसक्कत  के बाद आग पर पाया काबू

डीएनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र अन्तर्गत सदर पंचायत के नावकोठी बाजार स्थित गणपति श्रृंगार,पूजा सामग्री सह सजावट की दुकान में शुक्रवार की देर शाम में भीषण आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई।उस समय बाजार में ग्राहकों की खचाखच भीड़ थी। दुकान से आग की लपटें और धुंआ निकलने के बाद लोग दुकान की ओर दौड़े। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। बखरी अग्निशमन टीम को मोबाइल से सूचना दी गई।

दुकान में आग लगने से घर समेत दुकान रखे सारे सामग्री जलकर हुआ राख, करीब 15 लाख रुपये की क्षति का अनुमान 2बखरी से दो और नावकोठी के एक कुल तीन अग्निशमन टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे के काफी मसक्कत  के बाद आग पर काबू पाया जा सका । दुकान में  रखी लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गया। पूजा के सामान, तेल,घी,नारियल आदि में आग पकड़ लेने से देखते ही देखते पूरा दुकान समान सहित जल गया। पीछे से आवास है और आगे दुकान है। खाने पीने का भी समान जल गया है। मात्र शरीर के कपड़े बचे हैं। चिंगारी से पड़ोसी दुकानदार नाथो चौधरी की स्कूटी भी जल गई।

- Sponsored Ads-

दुकान में आग लगने से घर समेत दुकान रखे सारे सामग्री जलकर हुआ राख, करीब 15 लाख रुपये की क्षति का अनुमान 3छतौना के सुनील कुमार आग की लपटें से झुलस गए। पीड़ित नीतीश जायसवाल ने बताया कि घर के अंदर ही बीमार पिता जी थे। उन्हें किसी तरह से बाहर निकालकर बचाया गया। आग लगने के बाद वे घर के अंदर ही फंस गए थे। आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका ह। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,सशस्त्र पुलिस बल घटना स्थल पर कैम्प कर रहें हैं।

दुकान में आग लगने से घर समेत दुकान रखे सारे सामग्री जलकर हुआ राख, करीब 15 लाख रुपये की क्षति का अनुमान 4मुखिया संघ के जिला महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू,भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन गुप्ता, सरपंच सुशील कुमार, पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार,मनोज पाठक, तरुण कुमार आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article