समस्तीपुर: चर्चित समाजसेवी स्व.करीम बाबू की पत्नी चांद बीबी का निधन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर निवासी समाजसेवी स्व:करीम बाबू की 75 वर्षीय पत्नी चांद बीबी का आज अहले सुबह करीब 3 : 45 बजे इंतकाल (निधन) हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके जानने और पहचानने वालों की भीड़ लग गई और देखते ही देखते स्व करीम बाबू के निवास स्थान मथुरापुर में काफी भीड़ लग गई। आज बाद नमाज असर मथुरापुर स्थित बी एड कॉलेज परिसर में जनाजे की नमाज अदा की गई जिसमे काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की।

जनाजे की नमाज के उपरांत इलाकाई कब्रिस्तान में मरहुमा को दफन किया गया और उनके लिए दुआएं मगफिरत की गई। इधर स्व करीम बाबू के पत्नी के निधन होने पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मो अबु तमीम, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मो मसीउर रहमान उर्फ पिंटू, अफजाल अहमद उर्फ उजाले, अबु तनवीर, अबु सईद, पूर्व जिला पार्षद वसीम राजा, प्रो इमाम रिजवी, जदयू जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय, आफताब आलम,

- Sponsored Ads-

जदयू जिला सचिव संतोष कुमार साह, जमशेद आदिल, मो नेयाज आलम, नूर आलम, अशरफ अली खां, मो कल्लू, मो अनवर (मुन्ना), वली आजम, मो प्यारे, एखलाक अहमद खां, मो जहांगीर, अब्दुस समद खां , विष्णु देव शर्मा सरपंच, कन्हैया प्रसाद पूर्व सरपंच, डॉ शिव कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रधान, राज़ीउल इस्लाम रिज्जु,एहसानुल हक़,मीज़ान खान,मोहम्मद मुराद,फैज़ुल रहमान फैज़, मेहंदी इमाम पिंटू,नोशाद आलम, चुन्ने,चंद्रकांता न्यूज़ के संपादक राजकुमार राय , पत्रकार नईमुद्दीन, तनवीर आलम तन्हा, अफ़रोज़ आलम,फ़िरोज़ आलम झुन्नू बाबा,मोहम्मद नसीम, मोहम्मद जमील आदि ने शोक व्यक्त किया है।

समस्तीपुर संवाददता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article