चमथा में मासूम बच्ची मीट्ठी का दुष्कर्म और निर्मम हत्या को लेकर सीपीआई बेगूसराय ने निकाला आक्रोश मार्च

DNB Bharat

सीपीआई नेता काॅ अनिल कुमार अंजान ने घटना की उच्च स्तरीय मांग के साथ दोषी को फांसी की सजा एवं पीड़ित परिजन को मुआवजा दिये जाने की मांग की।

डीएनबी भारत डेस्क 
बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत चमथा पंचायत के छोटखुट गांव में 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं निर्मम हत्या किये जाने के मामले को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बेगूसराय की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया।

कॉमरेड विवेका सिंह रजौरा के आवासीय परिसर से जुलूस निकाला गया। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए एसएच 55 हरदिया पहुंचकर गगनभेदी नारों के साथ समाप्त की गई। अंचल मंत्री कॉमरेड चंद्र मोहन साह अकेला की अध्यक्षता में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि चमथा नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या पूरे मानवता को शर्मसार करने और जघन्य अपराध की श्रेणी वाली घटना है।

- Sponsored Ads-

ऐसे मानवता को कलंकित करने वालक घटना में भी बछवाड़ा पुलिस प्रशासन का अपराधी के साथ गठजोड़ की बात घोर निंदनीय और अचंभित करने वाली है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर थाना पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही सीपीआई नेताओं ने दोषी अभियुक्तों को फांसी की सजा एवं पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा सरकार के तरफ से दिये जाने की मांग की।

साथ ही सीपीआई नेताओं ने कहा बढ़ते अपराध पर अगर रोक नहीं लगाई गई तो हम संघर्षों को और तेज करेंगे। मौके पर जिला परिषद सदस्य कॉमरेड इंद्रदेव कुमार, श्याम बहादुर सिंह, कुशमहौत पंचायत मुखिया कॉमरेड पवन सदा, बहदरपुर पंचायत मुखिया कॉमरेड सुरेंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य कॉमरेड सुनील कुमार, पूर्व मुखिया कॉमरेड चंद्रशेखर भगत, मोहम्मद निहाल उद्दीन, योगेश्वर पासवान, डॉ केदार भारती, विमल शाह, राम बहादुर राय, तेजो पासवान, अरुण कुमार, राम शंकर ठाकुर, रविंद्र पासवान, प्रमोद कुमार यादव भी भाग लिया।

TAGGED:
Share This Article