पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर और मोहिउद्दीन नगर दलसिंहसराय अनुमंडल के विद्यापति नगर के लाखों की आबादी गंगा और बाया नदी में आए भीषण बाढ़ की त्रासदी को झेल रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अपने संसदीय क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा के बाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर और मोहिउद्दीन नगर दलसिंहसराय अनुमंडल के विद्यापति नगर के लाखों की आबादी गंगा और बाया नदी में आए भीषण बाढ़ की त्रासदी को झेल रही है।
हालांकि कही-कही जल स्तर पर लगातार कमी देखी जा रही है बावजूद इसके बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रसलपुर घाट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौर शुरू किया और जौनपुर माटीऔर और जलालपुर होते हुए सुल्तानपुर, पतासिया , सहित दर्जन गांव का दौरा किया
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा खत्म करने के बाद फिर विद्यापति नगर पहुंचकर वहां भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश सिंह और बीजेपी के एमएलसी तरुण कुमार सहित कई भाजपा नेता मौके पर मौजूद रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट