आगामी विधानसभा चुनाव एवं तेजस्वी यादव के संवाद यात्रा की तैयारियों को लेकर राजद कार्यकर्ताओ की बैठक

DNB Bharat Desk

सोहसराय पार्टी कार्यालय में,राजद के 51 वार्ड अध्यक्षों के बीच हुआ पार्टी के घड़ी का वितरण

डीएनबी भारत डेस्क

राजद आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। पार्टी न केवल अपने संगठन को मजबूत कर रही है, बल्कि जमीनी स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसी कडी में बिहारशरीफ नगर इकाई द्वारा रविवार को आगामी कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोहसराय में बैठक आयोजित की गई।

आगामी विधानसभा चुनाव एवं तेजस्वी यादव के संवाद यात्रा की तैयारियों को लेकर राजद कार्यकर्ताओ की बैठक 2दौरान आगामी माह में होने वाला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। संवाद सम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे। वहीं इस दौरान प्रधान महासचिव सुनील यादव ने बताया कि हम एनडीए से मुकाबले के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

आगामी विधानसभा चुनाव एवं तेजस्वी यादव के संवाद यात्रा की तैयारियों को लेकर राजद कार्यकर्ताओ की बैठक 3इस दौरान पार्टी ने शहर के सभी 51 वार्डों के अध्यक्षों को एक-एक घड़ी प्रदान की है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील कुमार ने कहा कि यह घड़ी हमारे कार्यकर्ताओं को याद दिलाएगी कि चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article