सिलाव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके पर स्थित केशरी विगहा के पास की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची
डीएनबी भारत डेस्क
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के सीमावर्ती इलाके में स्थित केसरी बीघा गांव के पास टहटहन नदी में डूबने से मां बेटे की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मां सविता देवी अपने पुत्र बंटी के साथ धान की निकौनी को लेकर अपने खेत जा रहे थे।
खेत जाने के क्रम में मां बेटे टहटहन नदी को पार कर रहे थे। इसी दौरान सविता देवी डूबने लगी अपनी मां को डूबता देख पुत्र बंटी भी नदी में कूद पड़ा। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। मां बेटे जब घर नहीं लौटे तो परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई l
इसके बाद सुबह शौच के लिए निकले स्थानीय ग्रामीणों को मां बेटे का शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है।घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बताया की मां बेटे की मौत डूबने से हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क