खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई – बीडीओ

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

रासायनिक खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। खोदावंदपुर उर्वरक निगरानी समिति की बुधवार को हुई बैठक में बीडीओ नवनीत नमन ने यह चेतावनी उर्वरक विक्रेताओं को दिया। उन्होंने कहा कि उर्वरक बिक्रेता खाद वितरण कार्य में पारदर्शिता रखें।

- Sponsored Ads-

बैठक में प्रखंड कृषि समन्वयक रंजय कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड में अभी खाद की किल्लत नहीं है। यूरिया,डीएपी आदि रासायनिक खाद को निर्धारित मूल्य पर बेचने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है। यदि कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए में खाद बेचते पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई – बीडीओ 2बैठक में प्रभारी बीएओ पारसनाथ काजी ने कहा कि किसानों को उनके जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल खाद की कोई कमी नहीं है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं,क्षेत्र के खाद दुकानदारों ने भाग लिया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article