स्वास्थ्य कर्मी को ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अपडेट इनफार्मेशन रखने की आदत डालनी होगी – डॉ प्रमोद कुमार सिंह

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-व्यक्ति में असीम क्षमता होता है। इनफार्मेशन इज पावर। उक्त बातें शुक्रवार को अपने नियमित निरीक्षण के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला-अफजाई करते हुए बेगूसराय के सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा। उन्होंने कर्मियों को सुझाव देते हुए कहा ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अपडेट इनफार्मेशन रखने की आदत डालनी होगी। क्यूंकि इनफार्मेशन इज पावर। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन बेगूसराय के साथ डीपीएम बेगूसराय मो नसीम रजी, एसएमसी युनिसेफ राजेश कुमार, हेल्थ एजूकेटर विश्वजीत कुमार वर्मा साथ रहे।

स्वास्थ्य कर्मी को ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अपडेट इनफार्मेशन रखने की आदत डालनी होगी - डॉ प्रमोद कुमार सिंह 2इस दौरान उपस्थित पंजी, इनडोर पंजी, दवा की उपलब्धता, अस्पताल में भर्ती प्रसुताओं की देख-रेख, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। तथा मौके पर उपस्थित रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, बीएचएम संजय कुमार, लेखापाल लाल मोहन, बीसीएम रानी कुमारी, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार को व्यवस्था को और बेहतर बनाने का दिशा -निर्देश दिया। इसी के साथ सिविल सर्जन बेगूसराय डा प्रमोद कुमार सिंह ने अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित बेस्ट और पुअर परफॉर्मेंस की बैठक में संविक्षा किया।

स्वास्थ्य कर्मी को ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अपडेट इनफार्मेशन रखने की आदत डालनी होगी - डॉ प्रमोद कुमार सिंह 3इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र में बेस्ट परफॉर्मर्स करने वाले 3 हेल्थ वेलनेस सेंटर क्रमशः मल्हीपुर, अमरपुर और सिमरिया तथा पुअर परफॉर्मेंस करने वाले 3 हेल्थ वेलनेस सेंटर क्रमशः महना- सबौरा, बीहट बिहारी एवं बारो गढ़हाड़ा के सीएचओ, एएनएम से प्रश्नोत्तर किया और 90% एचीवमेंट लाने का निर्देश दिया। कहा लक्ष्यों के अनुरूप 90% एचीवमेंट लाने में अक्षम रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम फेज में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा। तथा बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

स्वास्थ्य कर्मी को ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अपडेट इनफार्मेशन रखने की आदत डालनी होगी - डॉ प्रमोद कुमार सिंह 4वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बरौनी काफी सराहनीय कार्य हमेशा से करते आया है और आगे भी जारी रहे इसके लिए प्रत्येक माह ग्रेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। अगले माह के समीक्षा बैठक में पुनः इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों का परफॉर्मेंस नोट कर डाटा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर में नियमित रूप से ओपीडी, दवा वितरण, पैथोलॉजी जांच, एएनसी, डाटा अपलोड, डाटा वेलीडेशन,5 टेली कंसल्टेंसन, प्रशिक्षण वीओएच और सबसे महत्वपूर्ण नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में 90% एचीवमेंट लाने, सरकार द्वारा जारी इंडीकेटर के आधार पर ग्रेडिंग करने जैसे कई प्रमुख बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा किया गया है, और इस पर काम करने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य कर्मी को ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अपडेट इनफार्मेशन रखने की आदत डालनी होगी - डॉ प्रमोद कुमार सिंह 5वहीं एस एम सी राजेश कुमार ने सभी बेस्ट परफॉर्मर्स एवं पुअर परफॉर्मेंस करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सीएचओ, एएनएम को प्रशिक्षित किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, जीएनएम, एएनएम, सीसीएच, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी परिसर में कार्य बहिष्कार पर रहे एएनएम आर ने सिविल सर्जन बेगूसराय डा प्रमोद कुमार सिंह से अपनी मांगों को रखते हुए वार्ता किया। जिसपर अभिवावक स्वरुप में सुझाव देते हुए कार्य पर वापस लौट जाने का सलाह दिया। उन्होंने उदाहरण स्वरूप में लम्बे समय तक कार्य बहिष्कार करने वाले एम्बुलेंस कर्मियों का उदाहरण भी दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article