एससी/एसटी आरक्षण के विरोध में कार्यकर्ताओ ने बछवाड़ा में चार घंटे एचएच 28 सड़क को किया जाम

 

डीएनबी भारत डेस्क

एससी/एसटी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढाला चौक पर कार्यकर्ताओ ने एनएच 28 सड़क जाम कर सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। जिस कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया। प्रदर्शन के दौरान कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता शामिल थे।

Midlle News Content

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ ने मांग किया कि एससी/ एसटी आरक्षण को संविधान के 9 वीं अनुसूची में शामिल की जाए,निजी क्षेत्र एवं न्यायपालिका में आरक्षण दे, कॉलेजियम सिस्टम समाप्त करे, पुरे भारत में जातिय जनगणना कराये ।उन्होंने कहा एससी/एसटी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के द्वारा जो संविधान में दिया गया था। उसमे सारे एससी/एसटी एक साथ थे । अब उसे अलग अलग किया जा रहा है।  अनुसूचित जाति,जन जाति आरक्षण में क्रीमी लेयर किया गया है। लोगों ने कहा कि यदि उनके अधिकारों को छीना जाएगा तो चरणबद्ध और भी उग्र आंदोलन करेंगे।

धरना को रानी एक पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मधुसूदन पासवान, राजीव पासवान, विकास पासवान, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजद कुमार रूपेश यादव,पूर्व जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, प्रदेश सचिव पंचायती राज उपेंद्र यादव ,पूर्व प्रमुख कमल पासवान, कमलू पासवान, शत्रुधन पासवान, संजीव पासवान, संजीव कुमार, शंभू पासवान, सरोज पासवान, दीपू पासवान, उत्तम पासवान, सुरेश पासवान, दुनियां लाल पासवान आदि लोग मौजूद थें।

वहीं सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों किनारे गाड़ीयों की लंबी लाइन लग गई और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । वहीं बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे। लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था। प्रदर्शन 10 बजे से शुरू किया गया और करीब 2 बजे तक चला । उसके बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -