“श्रीकृष्ण चौक” के नाम से जाना जायेगा अब बेगूसराय का तेघड़ा चौक

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के तेघड़ा एनएच 28 चौक अब “श्रीकृष्ण चौक” के नाम से जाना जायेगा। बुधवार को तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया। बैठक में समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि तेघड़ा के लोग भगवान कृष्ण के उपासक हैं। यहाँ का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का देश में महत्वपूर्ण स्थान है।

- Sponsored Ads-

इस मेला को लेकर तेघड़ा का देश भर में पहचान है। इसी पहचान के मद्देनजर तेघड़ा एनएच 28 चौक का नामाकरण “श्रीकृष्ण चौक” के रूप में करने की सहमति बनी। अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि तेघड़ा के लोगों की जनभावनाओं के अनुकूल इस चौक का नाम “श्रीकृष्ण चौक” रखने का निर्णय लिया गया है। सचिव पवन ठाकुर ने कहा कि तेघड़ा एनएच 28 चौक का नाम “श्रीकृष्ण चौक” रखना एक ऐतिहासिक निर्णय है।

"श्रीकृष्ण चौक" के नाम से जाना जायेगा अब बेगूसराय का तेघड़ा चौक 2 लोगों ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुये कहा है कि इससे तेघड़ा का मान बढ़ेगा। बैठक में प्रसिद्ध शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक, डॉ0 उग्रनारायण पंडित, सरोज कुमार पासवान, रंधीर मिश्रा, अशोक कुमार ठाकुर, मदन मोहन सिंह गाँधी, पत्रकार अशोक कुमार, बबलू कुमार, विकास वागीश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article