समस्तीपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,बड़े लूट कांड का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्लेवर्स शो रूम से हुए 10 करोड़ के जेवरात लूट कांड में जिला SIT को बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सूरत में छापेमारी कर लूट में शामिल दो लुटेरा को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर सोना बिक्री का 4.85 लाख रुपए के साथ ही कुछ जवेरात भी बरामद करने में सफलता पाई है।

Midlle News Content

सूरत से दोनों अपराधियो को समस्तीपुर लाने के बाद घटना स्थल शो रूम ले जाया गया।जहाँ एसपी विनय तिवारी ने पत्रकारों को पूरी घटना और कार्रवाई की जानकारी दी।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान वैशाली जिले के चकबालाधारी गांव के सत्यनारायण पासवान का पुत्र राहुल पासवान और जिले के मोहनपुर थाने पत्थरघाट के रामउदेश्य के पुत्र गगन राज के रूप में की गई है।

एसपी ने बताया कि 13 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल सभी अपराधियो की पहचान हो गई है। फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

जो मतगणना के बाद अपना काम शुरू करेगी। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि लूटे गए सोना के पैसे का बंटवारा नहीं हुआ है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -