अंतिम चरण का मतदान 7 बजे से शुरू, कई दिग्गज की प्रतिष्ठा दांव पर

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 7 बजे से शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लाइन लगने लगी और 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। बिहार के 8 लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, काराकाट, सासाराम, जहानाबाद और नालंदा में आज मतदान जारी है। बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर कई दिग्गजों का इज्जत दांव पर लगी हुई है।

- Sponsored Ads-

आठों लोकसभा सीट पर कुल 134 प्रत्याशी मैदान में हैं। एक तरफ पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री क्रमशः रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव और उपेंद्र कुशवाहा की इज्जत दांव पर है तो दूसरी तरफ पाटलिपुत्र सीट से तीसरी बार मैदान में किस्मत आजमा रही मीसा भारती के लिए भी यह चुनाव बहुत ही अहम है। दूसरी तरफ काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बढ़ा दी है और मामला को त्रिकोणीय बना दिया है।

इधर नालंदा सीट बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र और यहां लगातार जदयू के सांसद होने की वजह से यह सीट नीतीश कुमार के साथ ही जदयू के लिए इज्जत का सवाल बन गया है। इसके साथ ही बात करें अगर पटना साहिब लोकसभा सीट की तो यहां वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद को मतदाताओं के गुस्सा को झेलना पड़ सकता है।

Share This Article