पकरी दुग्ध समिति के अध्य्क्ष पद पर चंद्रभूषण.ने जमाया कब्जा

DNB BHARAT DESK

पकरी दुग्ध समिति के अध्य्क्ष पद पर चंद्रभूषण.ने जमाया कब्जा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय, वीरपुर : प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्य्क्ष पद का चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।मतदान केंद्र पर कुल 19 मतदाताओं ने अपने अपने मतों के मताधिकार का प्रयोग किया ।चुनाव समापन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटी को प्रखंड कार्यालय लाया गया।जहां निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार निराला के नेतृत्व में मतगणना शुरू हुई।इसमें चंद्रभूषण महतो को 12 मत व शिव प्रकाश सिंह को 7 मत प्राप्त हुआ।

- Sponsored Ads-

पकरी दुग्ध समिति के अध्य्क्ष पद पर चंद्रभूषण.ने जमाया कब्जा 2

इस प्रकार चंद्रभूषण सिंह ने 5 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ कर अध्य्क्ष पद पर कब्जा जमाया लिया।बीडीओ ने जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया।मौके पर प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख सुबोध पासवान, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, सुखराम महतो, उप सरपंच पवन कुमार महतो, अनील कुशवाहा, रमाकांत कुशवाहा, राम नरेश दिनकर आदि मौजूद थे।

बेगूसराय, वीरपुर से गोपाल झा 

Share This Article