इंडिया गठबंधन ने चलाया वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जनसंपर्क अभियान

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर राजद जिला महासचिव अर्जुन यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के बेगूसराय लोकसभा के वीरपुर प्रखंड के जगदर समेत अन्य पंचायत में महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए राजद, कांग्रेस, सीपीआई समेत अन्य दलों के नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान उक्त नेताओं के द्वारा अपने बच्चों के शिक्षा, रोजगार, नौकरी के लिए काॅ अवधेश राय को क्रम संख्या 3 हशीया गेंहू की बाली छाप पर बटन दबाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

- Sponsored Ads-

साथ ही जनता के बिच भाजपा के मंत्रियों के द्वारा देश कि अस्मिता 7 महिला पहलवानों के साथ योन शोषण, मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाने, धारणा पर बैठे किसानों को चार चक्के की गाड़ी से रौंदकर मार देने, किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली के रोड पर लोहे की किल लगाएं जाने,3,50 किलो आरडीएक्स, सांसद भवन में भाजपा के नेताओं के अनुसंसा से घुसपैठ अवैध लोगों को कराने,50 किलो की यूरीया खाद्य को पहले 45 और अब 40 किलो करने, बढ़ते मंहगाई, बढ़ते भ्रष्टाचार,दिन दहाड़े हत्या, लूट, रेप,रेल,हबाइ जहाज, आदि देशी की सम्पत्ति बेचने,

इंडिया गठबंधन ने चलाया वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जनसंपर्क अभियान 2 आरक्षण को खत्म करने के लिए संविधान में छेड़छाड़ करने,करोना समय में सरकार द्वारा विभत्स समयों को जान बुझ कर उत्पन्न करने जैसे तार्किक सबालों को भी रख रहे थे। मौके पर पूर्व जिला पार्षद विपीन पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, सीपीआई के पूर्व अंचल मंत्री मोहम्मद खालिद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article