समस्तीपुर: नित्यानन्द राय के समर्थन में नीतीश की जनसभा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर आरजेडी पर किया हमला

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर आरजेडी पर करारा हमला बोला है,उन्होंने समस्तीपुर के नरहन मैदान में उजियारपुर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी नित्यानन्द राय के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुस्लिमों और माइनॉरिटी के लोगो को आगाह करते हुए कहा कि आपलोगो को जो कुछ किया हमलोगों ने ही किया,

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: नित्यानन्द राय के समर्थन में नीतीश की जनसभा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर आरजेडी पर किया हमला 2उ सब कुछ किया है जी,अगर आपलोग ,हमलोग को छोड़कर उस सब को करिएगा तो फिर आपलोग को नाश कर देगा। साथ ही नीतीश कुमार ने फिर से बिना नाम लिए लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि बियाह किया,7 गो से 9 गो बच्चा पैदा कर दिया ,सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का काम करता है,पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया फिर बेटा, बेटी के लिए ही करता है,आपलोग देखते है,भाजपा में या हमलोगों की पार्टी में कोई अपने बेटा- बेटी के लिए कुछ करता है।

समस्तीपुर: नित्यानन्द राय के समर्थन में नीतीश की जनसभा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर आरजेडी पर किया हमला 3नीतीश कुमार ने माइनॉरिटी और महिलाओं के किए अपने सरकार में हुई उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि आपलोग हमारे काम को देखकर वोट दीजिए, बिहार में 40 में 40 और देश मे 400 से ज्यादा सीट हासिल कर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि इस बार 400 पार के नारे के साथ फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है।

समस्तीपुर: नित्यानन्द राय के समर्थन में नीतीश की जनसभा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर आरजेडी पर किया हमला 4नित्यानंद राय ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र सरकार के काम को देखते हुए उजियारपुर की जनता उन्हें फिर से रिकार्ड मतों से जीत दिलाने जा रही है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article