डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 14 प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटाया और सभी ने नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया ! जिन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है! उनके नाम इस प्रकार हैं! अवधेश कुमार राय, रजनीश कुमार मुखिया ,गिरिराज सिंह, उमेश पटेल, मो० शहनवाज हुसैन, राम बदन राय ,इंद्रजीत राय ,अरुण कुमार, गुलाब चौधरी, वत्स पुरुषोत्तम,राम उदगार ,चंदन कुमार दास, रामवृक्ष कुमार और राजकुमार साह के नाम है!
26 अप्रैल को नामांकन प्रपत्रों की जांच कराई जाएगी और 29 अप्रैल को नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि है! वही 13 मई सोमवार को मतदान बेगूसराय में कराया जाएगा और 4 जून मंगलवार को नतीजे आ जाएंगे! जिले में कल 7 विधानसभा क्षेत्र में 2067 मतदान केंद्र बनाए गए हैं! जहां 21,86 ,158 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे! मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक कराया जाएगा!
डीएनबी भारत डेस्क