ब्रेकिंग न्यूज – पटना में होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत कई झुलसे

DNB Bharat Desk

बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है वहीं अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

घटना पटना जंक्शन के समीप एक होटल की है। अगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जाता है कि होटल में कई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है। ब्रेकिंग न्यूज - पटना में होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत कई झुलसे 2घटना के बाद दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत 20 से भी अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है।

- Sponsored Ads-

बचावकर्मियों ने होटल से करीब 25 लोगों को सुरक्षित निकाला है जबकि करीब 12 आदमी को गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन के डीआईजी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि अब तक करीब 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि 18 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। आपको बता दें कि होटल के बिल्डिंग में नीचे कई दुकानें भी हैं। अगलगी की घटना में सभी दुकानें भी जल गई।

Share This Article