बेगूसराय लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने लोगों से मांगा आशीर्वाद

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने मंगलवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों में जनसभा की तथा लोगों से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 60 हजार करोड़ का विकास कार्य यहां हुआ है। सिमरिया घाट से मुंगेर घाट तक पुल का निर्माण, एनटीपीसी, फर्टिलाइजर, रिफाइनरी को पुनर्जीवित करने, सड़कों का जाल बिछाने समेत कई महत्वपूर्ण कार्य हुये हैं। जो छूट गये हैं वो आगे पूरा होगा।

- Sponsored Ads-

अगली बार जब वे पीएम बनेगें तो भारत को विश्व गुरु बनायेंगे। उन्होंने कहा कि सीपीआई ने फर्टिलाइजर कारखाना बंद करवा दिया। रिफाइनरी व थर्मल को तबाह किया। किस मुंह से वो वोट मांगने आते हैं। मैं आज भी कहता हूं कि मुझे सबका वोट चाहिये लेकिन देशद्रोही सोच रखने वालों का वोट नहीं चाहिये। बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि सांसद के प्रयास से वर्षों से जर्जर वीरपुर-मोहनपुर सड़क बना।

बेगूसराय लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने लोगों से मांगा आशीर्वाद 2कई क्षेत्र में कार्य हुये हैं। देश को विकसित, शक्तिशाली बनाने के लिये मोदी का हाथ मजबूत करें। मौके पर विधायक कुंदन कुमार, भाजपा नेता छोटेलाल सिंह, नवीन सिंह, मन्टुन दास, रामप्रवेश चौरसिया, महेश रजक, वीरसेन विक्रम, चुन्नू कुमार चंदन, कुंदन भारती, पंकज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, शंभू पासवान आदि मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article