महागठबंधन पर तंज:वंशवाद को बढ़ाने और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए एक जगह इक्कठा हुई है सभी पार्टियां – आरसीपी सिंह

DNB BHARAT DESK

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पहुंचे रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव,कार्यकर्ता चप्पू सिंह के माता के श्राध्यक्रम में की शिरकत।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया के द्वारा लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में द्वारा चार्ज शीट में राबड़ी देवी और मिशा भारती के नाम आने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा जांच एजेंसी के द्वारा जांच के दौरान जो लोग भी संलिप्त पाए जाएंगे,जांच एजेंसी कारवाई के अनुसार ऊपर कारवाई करती है।

- Sponsored Ads-

महागठबंधन पर तंज:वंशवाद को बढ़ाने और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए एक जगह इक्कठा हुई है सभी पार्टियां - आरसीपी सिंह 2किसी ने भी कानून की धज्जियां उखेड़ी है या फिर किसी प्रकार की अनियमितता की है तो उसे इसका अंजाम भुगतना ही पड़ता है। वही नितीश सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी के सीट शेयरिंग जल्दी नहीं पर नुकसान के ब्यान को लेकर आरसीपी सिंह ने तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन में शामिल जितनी भी पार्टियां हैं उनका अपना अलग-अलग मुद्दा है।

महागठबंधन पर तंज:वंशवाद को बढ़ाने और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए एक जगह इक्कठा हुई है सभी पार्टियां - आरसीपी सिंह 3किसी को अपना वंश बढ़ाना है किसी को भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना है इसीलिए सभी पार्टी एक जगह इकट्ठा हुए हैं। इन सभी पार्टियों का एक जगह इकट्ठा होने का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से अलग करने का है।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article