टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर के सभागार में  डी०एल०एड० सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ

DNB Bharat Desk

 

कार्यक्रम का आयोजन महाविधालय के प्राचार्य डॉ० अनजुम वारिस की अध्यक्षता में हुआ।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मथुरापुर, समस्तीपुर के सभागार में मंगलवार को डी०एल०एड० सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ कार्यक्रम का आयोजन महाविधालय के प्राचार्य डॉ० अनजुम वारिस की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का उढ़घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम के द्वारा किया गया ।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती सविता कुमारी ने किया I मुख्य अतिथियों का स्वागत महाविधालय के प्राचार्य डॉ० अनजुम वारिस द्वारा पाग और चादर देकर किया गया। अपने सम्बोधन में श्री मो० अबू तमीम ने छात्र-अध्यापक एवं छात्र-अध्यापिकाओं को JET-2023 में उत्तीर्न्ता प्राप्त कर बिहार के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय में से एक में नामांकन की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर के सभागार में  डी०एल०एड० सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ 2अपने संबोधन में महाविद्यालय के सचिव मो० अबू सईद ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी, महाविद्यालय परिवार में उनका स्वागत किया तथा कहा कि वे पूरी ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें तथा उच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय तथा परिवार का नाम रौशन करें एवं समाज को एक नई दिशा दें। ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा राज्य भर में D.El.Ed. कोर्स में नामांकन JET द्वारा लिया जाता है।

टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर के सभागार में  डी०एल०एड० सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ 3मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय समस्तीपुर, समस्त बिहार में सर्वप्रथम 100 सीटों पर नामांकन पूर्ण कर सत्र आरम्भ कर दिया गया है। सत्र आरंभ कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ए० के० अकेला, रंजना कुमारी, मो० फैयाज, गौतम गोविन्द, प्रशांत कुमार, शशि कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार, मो० जुल्फिकार आलम, कामिनी जयसवाल, मो० महफूज आलम, संजीत कुमार, प्रमोद कुमार आदि भी उपस्थित थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article