खगड़िया में एआईएसएफ ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फुंका

DNB Bharat

बिहार दरोगा परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एआईएसएफ ने निकाला प्रतिरोध मार्च।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार दरोगा परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर एआईएसएफ परबत्ता अंचल इकाई द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालकर परबत्ता थाना चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फुंका और जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व जिला सचिव प्रशांत सुमन ने किया। पुतला दहन उपरांत प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अनमोल और अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ भद्दा मजाक है। जिसे एआईएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगी।

वहीं मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि बिहार में ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं होता है जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है। भ्रष्टाचार और एग्जाम सेटिंग का पूरा तंत्र पूरे बिहार में फैला हुआ है। हर क्षेत्र में माफिया और दलाल बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार और उसके पदाधिकारीयों ने एक मेकैनिज्म तैयार किया है, जिस मेकैनिज्म का उद्देश्य हर परीक्षा में धांधली करवाना और रुपया कमाने है।

गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को नौकरी से वंचित करना है। ऐसे स्टूडेंट जिनके पास लाखों का रकम नहीं है। वह रोजगार से वंचित हो रहे हैं। इससे भी बड़ी विडंबना इस बात की है कि पीड़ित छात्र अपनी ही लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर नहीं उतर पाते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का डर होता है कि अगर आंदोलन करेंगे, तो हमारे ऊपर एफआईआर हो जाएगा और जो कि नौकरी लेने में भी बड़ी बाधक होगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article