बछवाड़ा में आग लगने से एक घर समेत घर में रखा हजारों रूपए की सम्पत्ति जलकर हुआ राख

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव में आग लगने से एक घर समेत घर में रखा हजारों रुपए मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गया ।

अगलगी के घटना के पीड़ित रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी रामचन्द्र महतो का पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि मैं रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित रेलवे गुमटी संख्या 22 बी के समीप सङक के किनारे बरसों से रेलवे की भूमि में घर बनाकर रहता था एवं उसी में चाय की दुकान चला कर अपना जीवन यापन करता था। प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर सपरिवार घर में सो रहा था उसी वक्त घर में अचानक आग लग गई ।

- Sponsored Ads-

जिससे घर और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । साथ ही दुकान एवं घर में रखे सामानों के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में उपयोग किए जाने वाले वाला सरकारी रिक्शा भी जलकर खाक हो गया।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article