अनोखा दाह संस्कार: बैल की मौत पर गाजे बाजे के साथ मवेशी पालको ने किया दाह संस्कार

DNB BHARAT DESK

 

 

नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखंड के बहौदी बीघा गांव में पशुपालको ने अनोखा किया दाह संस्कार।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना के बहौदी बीघा गांव में एक अनोखा दाह संस्कार देखा गया। दरअसल बहौदी बीघा में गांव निवासी दयानंद गोप ने बैल (मवेशी) को पंद्रह वर्षों तक बड़े लार प्यार से पाला था।

- Sponsored Ads-

अनोखा दाह संस्कार: बैल की मौत पर गाजे बाजे के साथ मवेशी पालको ने किया दाह संस्कार 2घर के सभी लोग बैल को घर के एक सदस्य की तरह मानते थे। यही वजह है की बैल का जब निधन हुआ तो दयानंद गोप एवं अन्य ग्रामीण के द्वारा बड़े ही शानदार ढंग से दाह संस्कार किया गया।

अनोखा दाह संस्कार: बैल की मौत पर गाजे बाजे के साथ मवेशी पालको ने किया दाह संस्कार 3गाजे बाजे और डीजे के साथ गांव का भ्रमण किया गया फिर गांव में बैल का अंतिम संस्कार किया गया।अब यह दाह संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article