बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

DNB Bharat Desk

 

मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया ऊपरी टोला के रहने वाले चंद्रदेव रजक का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस मौत के बाद उसे जगह काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। और वही इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत 2घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के एन एच 28 के समीप की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया ऊपरी टोला के रहने वाले चंद्रदेव रजक का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज कुमार अपने मोटरसाइकिल से सवार होकर अपनी बहन को बिदागारी करने के लिए बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गोधन जा रहा तभी न 28 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में सीधा टक्कर मार दिया। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत 3इस मौत के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवरिया थाना पुलिस को दी मौके पर फुलवरिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको बताते चले की बहन की विदागरी के लिए भाई की गई जान।वही घर में खुशी का माहौल पल भर में गम में तब्दील हो गया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article