विद्यापति धाम में आज के तीन दिवसीय 11वें विद्यापति राजकीय महोत्सव का हुआ आगाज

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला में 25 से 27 नवंबर तक चलेगा विद्यापति राजकीय महोत्सव

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित विद्यापति धाम में आज के तीन दिवसीय ग्यारवें विद्यापति राजकीय महोत्सव का आगाज हो गया। 25 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस राजकीय महोत्सव का उद्घाटन विभूतिपुर से सीपीआईएम विधायक अजय कुमार, बीजेपी एमएमसी डॉ तरुण कुमार, डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी विनय तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

- Sponsored Ads-

इस महोत्सव के प्रथम दिन विपिन कुमार मिश्र के द्वारा शंखनाद प्रस्तुत किया गया। वहीं गज़ल गायक कुमार सत्यम और मैथिली गायिका जुली झा ने अपनी गायकी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव में वित्त वाणिज्यकर और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करना था, लेकिन इस महोत्सव में बिहार सरकार के कोई भी मंत्री उपस्थित नहीं हुए।

जिस कारण यह महोत्सव फीका दिखा। राजकीय महोत्सव को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के विभूतिपुर से विधायक अजय कुमार ने कहा कि कवि विद्यापति ने जो उस वक्त की स्थिति परिस्थितियों को देखकर रचनाएं की थी आज के समय में वो समस्तीपुर का विद्यापति नहीं है। शुरू जरूर वहां से हुआ लेकिन विकास के रास्ते पर हमारा देश हमारा समाज दूर चला गया।

विज्ञान के क्षेत्र में काफी विकास किया उसमें भी साहित्य की भूमिका रही है। 600 साल पूर्व उनकी ररचनाओं को पढ़ने के बाद आज हम मिथिला की संस्कृति, परंपरा को समझ पाएंगे।वहीं इस राजकीय महोत्सव में बिहार सरकार के किसी मंत्री के शामिल नहीं होने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस सवाल को वो मुख्यमंत्री के संज्ञान में जरूर लाएंगे।

वहीं बीजेपी एमएलसी डॉ तरुण कुमार ने मैथिल कोकिल कवि विद्यापति की निर्वाणस्थली पर आयोजित राजकीय महोत्सव को लेकर सरकार को गंभीरता दिखाने की बात कही।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

TAGGED:
Share This Article