छठ पूजा के दौरान बरौनी प्रखण्ड के केशावे तालाब में डुबने से युवक की मौत

DNB Bharat Desk

 

 

मृतक की पहचान केशावे पंचायत क्षेत्र के केशावे गांव निवासी विश्वकर्मा झा का उम्र करीब 23 वर्ष अंशु कुमार के रूप में की गयी है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत केशावे पंचायत में खुशियों के पल गम में तब्दील हो गया। मिली जानकारी अनुसार लोक आस्था की महापर्व छठ पूजा सूर्य षष्ठी व्रत में रविवार की संध्या अर्घ्य के समय बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत केशावे तालाब में डुबने से एक युवक की मौत से केशावे पंचायत क्षेत्र के केशावे गांव निवासी विश्वकर्मा झा का उम्र करीब 23 वर्ष अंशु कुमार के स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डुबकर मौत हो गया। घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गया।

- Sponsored Ads-

वहीं घटना की सूचना पाते ही स्थानीय मुखिया गोपाल कुमार सिंह ने अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन एवं थानाध्यक्ष रिफाइनरी ओपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह से घटना की जानकारी देते हुए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ तथा डीडीआरएफ टीम की मांग किया। वहीं अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमों को भेजकर डुबे हुए यूवक की शव बरामद करने का निर्देश दिया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्क्षण ही प्रयास आरम्भ किया और पहली ही प्रयास में टीम को सफलता मिल गई।डुबे हुए यूवक की शव को तालाब के गहरे पानी से निकाल लिया गया।

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे रिफाइनरी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा तथा पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया। मुखिया सहित स्थानीय मुखिया गोपाल कुमार सिंह, सरपंच मुकेश कुमार सिंह,पंसस डा रजनीश कुमार, मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया सह वर्तमान उप मुखिया बेवी देवी, पूर्व उप मुखिया विमल कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, निखिल कुमार सहित अन्य उपस्थित नागरिकों ने आपदा प्रबंधन से मिलने वाली लाभों को यथाशीघ्र पीड़ित परिवारों को लाभान्वित कराने का आग्रह किया।

छठ पूजा के दौरान बरौनी प्रखण्ड के केशावे तालाब में डुबने से युवक की मौत 2जिसपर पदाधिकारी द्वय ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपने स्तर पर कारवाई करते हुए जल्द ही लाभान्वित कराएंगे। वहीं दूसरी ओर उन्होंने पंचायत स्तर पर 21 दिन के भीतर मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया। वहीं घटनास्थल पर युवक की शव को देखने बरौनी प्रखण्ड के केशावे, मोसादपूर, पपरौर,बथौली सहित प्रखण्ड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेगूसराय कई पंचायतों से भारी संख्या में भीड़ जमा हो गया था।

मौके पर सीओ सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष रिफाइनरी ओपी अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष नूतन कुमारी,एस आई अरविंद कुमार सिंह ,मुखिया गोपाल कुमार सिंह, सरपंच मुकेश कुमार सिंह, पंसस डा रजनीश कुमार, मुन्ना सिंह, पूर्व पंसस प्रवीण कुमार, पूर्व मुखिया सह वर्तमान उप मुखिया बेवी देवी, पूर्व उप मुखिया विमल कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, निखिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article