सीएचसी बछवाड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 305 गर्भवती महिलाओ का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

DNB Bharat Desk

 

स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर,पल्स,वजन, शुगर,युरिन,एचआईईवी, बीपी,एफएचएस, हेमोग्लोविन समेत विभिन्न प्रकार का जांच किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ अल्लामा, के द्वारा 305 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर,पल्स,वजन, शुगर,युरिन,एचआईईवी, बीपी,एफएचएस, हेमोग्लोविन समेत विभिन्न प्रकार का जांच किया गया।

- Sponsored Ads-

जांच शिविर में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पुर्व होने वाले खतरो के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान कम से कम तीन वार स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से कराना चाहिए। जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनो स्वास्थ्य की सही जानकारी प्राप्त होता है। स्वास्थ्य जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारियों की भी जानकारी मिलती है।साथ ही बच्चों के विकास के गतिविधियों का भी पता चलता है।

सीएचसी बछवाड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 305 गर्भवती महिलाओ का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण 2उन्होने गर्भवती महिलाओं को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गर्भ धारण के समय महिलाओं को आयरण की गोली के साथ-साथ कैल्शियम की गोली खाना बहुत जरूरी है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के संबंध में बताया कि गर्भावस्था में महिलाओं को विषेश रूप से दाल,हरी सब्जी,अंडा, गुर,नीबू,साग,चुड़ा,सोयाबिन,बदाम समेत अन्य पौष्टिक आहार लेना जरुरी है।

सीएचसी बछवाड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 305 गर्भवती महिलाओ का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण 3साथ ही एक बच्चे से दुसरे बच्चे के बीच पांच वर्ष का अन्तर होना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थायी व अस्थायी दोनो तरह के परिवार नियोजन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निः शुल्क उपलब्ध है। जरूरत के हिसाब से धात्री महिला अपना चयन कर सकती है। शिविर में मौजूद सभी गर्भवती महिलाओ के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मौके पर स्वास्थकर्मी स्वीटी कुमारी,मनीषा कुमारी,लूसी कुमारी,प्रतिभा कुमारी,रश्मि कुमारी,इंदु कुमारी,क्षेत्र के आशा फैसिलिटेटर रूबीकुमारी,इंदिरा कुमारी,नगीना कुमारी,विमला कुमारी,सोनी कुमारी बबिता कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article