समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने तीन व्यवसायी की गोलीमार कर की हत्या, ट्रिपल मर्डर से दहला समस्तीपुर

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा में किराना दुकानदार दो भाई एवं दलसिंहसराय में पाॅल्ट्री फार्म मालिक की अपराधियों ने गोलीमार कर कर दी हत्या।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां पांचूपुर में किराना दुकान चलाने वाले दो भाइयों को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दोनों भाई दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने तीन व्यवसायी की गोलीमार कर की हत्या, ट्रिपल मर्डर से दहला समस्तीपुर 2

बताया जाता है कि एक भाई की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृत दोनों भाइयों की पहचान सुमित चौधरी और अजित चौधरी के रूप में की गई है। घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है।

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने तीन व्यवसायी की गोलीमार कर की हत्या, ट्रिपल मर्डर से दहला समस्तीपुर 3

वहीं दूसरी घटना समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मधैपुर में भी बुधवार शाम बदमाशों ने एक पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी (अंडा कारोबारी) की गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली व्यवसायी की आंख में व दूसरी बायें हाथ में लगी जिसके बाद गंभीर हालत में उसे दलसिहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मधैपुर वार्ड संख्या-13 के शिवकरण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह (55) के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 28 पर सरदारगंज चौक को जामकर जमकर आगजनी की। लगातार समस्तीपुर जिला में बढ़ती अपराधिक घटना से आमलोग और व्यवसायी में दहशत का माहौल है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

TAGGED:
Share This Article