समस्तीपुर:परिवर्तन संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों,कार्यकारणी सदस्यों की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस प्रस्तावित रैली को इतना अधिक सफल बनाया जाए ताकि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र पर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत हो सके।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों,कार्यकारणी के सदस्यों,विशेष आमंत्रित सदस्यों, प्रखंड अध्यक्षों तथा सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष माननीय सांसद डॉ० अखिलेश प्रसाद सिंह जी के समस्तीपुर ज़िले में होने वाले आगामी परिवर्तन संकल्प रैली को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से नियुक्त ज़िला के प्रभारी जी ने भी भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने प्रस्तावित संकल्प यात्रा की सफलता के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी कांग्रेसजनो का आवाहन किया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने हेतु इस संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें। इस अवसर पर बोलते हुए प्रभारी महोदय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस प्रस्तावित रैली को इतना अधिक सफल बनाया जाए ताकि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र पर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत हो सके।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा देवेंद्र नारायण झा,विजय शंकर शर्मा,सत्य नारायण सिंह,राम उदगार महतो, सरोज कुमार सिंह,मिथिलेश पोद्दार,जवाहर प्रसाद सिंह,सुरेश चौधरी,रामाधार चौधरी,मुकेश कुमार चौधरी,देवीता कुमारी गुप्ता,कामेश्वर पासवान,लाल नारायण ठाकुर,सोनी पासवान,सुनील पासवान,कन्हैया कुमार, समोली झा, उपेंद्र नाथ तिवारी,ठाकुर मनोज भारद्वाज,नंदन कुमार चौधरी,बालेश्वर सिंह,पार्थेश्वर सिंह,शंभू प्रसाद सिंह, असद इमाम हाशमी,सुरेश कुमार महतो,आशुतोष कुमार,अब्दुल मालिक,डोमन राय,उमेश चंद्र कुंवर, कपिलेश्वर कुंवर,रितेश कुमार चौधरी,नीरज कुमार राय,बाल मुकुंद,मो० फिरोज अंसारी,सुभाष सिंह,नंद कुमार चौधरी,
संजय कुमार झा,मणिकांत झा,सलमान सिद्दीकी,दीप नारायण ठाकुर,राम विलास राय,सुधीर कुमार सिंह,चंद्र भूषण सिंह,अशोक पासवान,परमानंद मिश्र,फैज अहमद फैज,राम विलास राय बिरनामातुला,सुशांत वत्स,मो० सोहैल सिद्दीकी,विश्वनाथ सिंह हजारी,उपेंद्र नारायण पोद्दार,मंजू देवी, असगर अंसारी, इरफान अंसारी, अजीत कुमार झा, राजीव कुमार सिंह, राम बाबू शर्मा, मो० जुबैर अंसारी,अनिल कुमार,डॉ० संजय कुमार यादव,सूरज कुमार पासवान,शंभू कुमार,विकास कुमार, प्रकाश चंद्र चौधरी, डी० एस० पुस्पेंद्र, भोला राय,सिया राम राय, मेश झा आदि लोग उपस्थित थें।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट