भारती फ्रेंड्स क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी से मिल की वार्ता, की जनसमस्याओं के निराकरण की मांग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

भारती फ्रेंड्स क्लब (ट्रस्ट) के सचिव सह उपभोक्ता संरक्षण समिति, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव भारती शुक्रवार को पांच सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ नगर परिषद बरौनी के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर क्षेत्र की सभी समस्या को रखा तथा पूर्व के धरना वार्ता के संबंध में अवगत कराया। कार्यपालक पदाधिकारी ने चेयरमैन संजीव कुमार और दोनों जे ई रणधीर चौधरी और कृष्णा के साथ बैठक आयोजित करवाया लेकिन चेयरमैन समस्या समाधान वार्ता से बीच में ही उठकर चले गए।

क्लब ने जब तकनीकी मुद्दा को उठाया तब जेई ने योजना बनाने में कुछ बातों के अनदेखी की बात स्वीकार की। कार्यपालक पदाधिकारी ने जेई को निर्देश दिया कि अधीक्षण अभियंता और क्लब की टीम के साथ मिलकर सन्तुष्ट होकर योजना बनाएं। वहीं एसटीपी प्लॉट के प्रश्न के जवाब में कार्यपालक ने बताया कि इसका सर्वे कम्पनी कर रही है। इसमें बहुत समय लगेगा लेकिन तात्कालिक कार्य किये जा सकते है।

- Sponsored Ads-

डॉ भारती ने दीनदयाल रोड की जल निकासी को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि पम्प सेट से जैसे निकल रहे पानी उसी तरह है। जब दो फिट नाला परिषद उठायेगी तो उससे होने वाला नफा-नुकसान पर स्थानीय लोगों पर बातचीत कर ली जाय। स्थानीय पत्रकार ने दीनदयाल रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन सौंपा। वार्ता में अमरनाथ मेहता, उपेंद्र यादव, रत्नेश गुप्ता, सुदामा साह ने भी अपनी सलाह दी तथा पूरे क्षेत्र की स्थायी जल निकासी का रोड मैप बनवाने का आग्रह किया।

बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर

Share This Article