हर्षोल्लास के साथ सुहागिन महिलाओं ने मनाया तीज व्रत

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तीज व्रत को लेकर देखा गया नवविवाहित महिलाओं में उत्साह।

डीएनबी भारत डेस्क 
भाद्रपद शुक्ल तृतीया को मनाएं जाने वाली हरीतालिका व्रत को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के साथ नौलाडीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने अपने सौभाग्य की रक्षा के लिए एकाग्रचित्त भाव से शिव पार्वती की पुजा अर्चना धुमधाम से की।

प्रथम बार पुजा कर रही नवविवाताओं में ब्रत को लेकर विशेष उत्साह देखा गया है। इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंडितों ने बताया कि शिव जी को वर के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने सर्वप्रथम भाद्रपद शुक्ल में हस्त नक्षत्र से युक्त तृतीय तिथि को जंगल में अवस्थित एक सरोबर के किनारे बालू की शिव प्रतिमा बनाकर पुजा अर्चना की थी तब से यह व्रत मनुष्य लोक में प्रचलित हुआ है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article