बेगूसराय : नगर परिषद बीहट में दुसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन रहा जारी

DNB Bharat Desk

16 सूत्री हमारी मांगें जबतक पूरी नहीं होगी और विकास का कार्य धरातल में शुरू नहीं होगा तब-तक धरना का रूप और विशाल लेते जाएगा-उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार

डीएनबी भारत डेस्क

नगर परिषद बीहट के मुख्य द्वार पर उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार के नेतृत्व में अनिश्चित क़ालीन धरना के दूसरे दिन भी बैठे रहे वार्ड पार्षद। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि विकास के मुद्दों पर जब धरना पर बैठे तो कार्यपालक पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, स्वच्छता निरीक्षक और मुख्य पार्षद कार्यालय नहीं आई। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा है कि 16 सूत्री हमारी मांगें जबतक पूरी नहीं होगी। और विकास का कार्य धरातल में शुरू नहीं होगा तब-तक धरना का रूप और विशाल रूप लेते जाएगा।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय : नगर परिषद बीहट में दुसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन रहा जारी 2मौके पर श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल, मुक्तेश्वर प्रसाद ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, नारायण सिंह , मिंटू सिंह, मुरारी कुमार,रणजीत सिंह, वार्ड पार्षद और धरना के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पार्षद राजाराम पासवान, समाज सेवी संजीव कुमार, गौरव कुमार, उमेश पटेल, सुरेंद्र कुमार, नंदन पासवान,माधव कुमार, संजय सिंह, हेमंत कुमार,रुपेश कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, सुंदरी देवी, पार्वती देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी सहित अन्य लोग धरना प्रदर्शन में बैठे थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article