कल बिहार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एक वर्ष में छठा दौरा है बिहार का

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अररिया के जोगबनी जायेंगे जहां वे एसएसबी के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है। इस बीच वे पार्टी के नेताओं से बातचीत भी करेंगे और चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेंगे।

- Sponsored Ads-

मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मधुबनी के झंझारपुर पहुचेंगे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से अररिया के जोगबनी जायेंगे। अररिया के जोगबनी में अमित शाह केंद्रीय भवनों का उद्घाटन करने के बाद हेलीकॉप्टर से दरभंगा एयरपोर्ट आएंगे और फिर फ्लाइट से दिल्ली वापस लौट जायेंगे। विदित हो कि अमित शाह का विगत एक वर्षों में बिहार का यह छठा दौरा है।

Share This Article