डीएनबी भारत डेस्क
शुक्रवार को लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान एक कार्यक्रम में शामिल होने भगवानपुर प्रखंड पहुंचे इस दौरान लोजपा के जिला प्रवक्ता चंदन शर्मा, जिला सचिव सिकंदर महतो, पंचायती प्रकोष्ठ के प्रखंड उपाध्यक्ष रामबाबू सिंह, पंचायत अध्यक्ष कुंदन चौधरी, के उपस्थिति में लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान के द्वारा लोजपा रामविलास का सदस्यता ग्रहण करवाया गया।
औगान निवासी शिवकुमार चौधरी ने राष्ट्रीय लोजपा को छोड़ कर लोजपा रामविलास का दामन थाम लिया। शिव कुमार चौधरी के पार्टी में आने पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, जिला प्रवक्ता चंदन शर्मा, जिला सचिव सिकंदर महतो, पंचायती प्रकोष्ठ के प्रखंड उपाध्यक्ष रामबाबू सिंह, पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष अभिषेक भारती, सुधीर पासवान आदि ने बधाई दी है । इन नेताओं ने कहा है कि शिव कुमार चौधरी दल के पुराने नेता हैं उनकी वापसी से दल मजबूत होगा। और संगठन को मजबूती मिलेगी।
बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट