बेगूसराय: जमीनी विवाद के मारपीट में पांच महिला समेत छह लोग घायल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीती रात खूनी संघर्ष में पांच महिलाएं समेत 6 लोग घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय पर चल रहा है। घटना चेरिया -बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव की है। बताया जा रहा है कि बसही निवासी अजय महतो एवं लालू महतो में पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जबकि दोनों आपस में सौतेले भाई हैं ।

- Sponsored Ads-

इसी बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित लोगों ने बताया कि अजय महतो बीती रात शराब पीकर पहुंचा और लालू महतो से गाली गलौज करने लगा। जब लालू महतो ने इसका विरोध किया तो अजय महतो अपने पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे एवं लोहे के सरिया के साथ पहुंच गया और लालू महतो को पीटने लगा।

बेगूसराय: जमीनी विवाद के मारपीट में पांच महिला समेत छह लोग घायल 2जब लालू महतो को बचाने के लिए उसके परिवार के सदस्य बेटी एवं पत्नी पहुंची तो अजय महतो के पूरे परिवार ने मिलकर सभी को पीट-पीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा चेरिया बरियारपुर थाने में लिखित रूप से आरोपियों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article