मन्नत पूरी नहीं हुई तो भोलेनाथ पर गुस्सा हो युवक ने मंदिर से गायब कर दी शिवलिंग, जानें क्या थी मन्नत…
डीएनबी भारत डेस्क
कहा जाता है कि ‘यूं तो प्यार में लोग कई हदें पार कर जाते हैं।’ कहा यह भी जाता है कि एक आशिक अपनी माशूका को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अब यह किसे मालूम था कि भगवान भोलेनाथ एक आशिक की नहीं सुनेंगे तो यह उनके ऊपर ही भारी पड़ जायेगा और वह आशिक मंदिर से भोलेनाथ की शिवलिंग ही उठा ले जायेगा। पूरा मामला है उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी की जहां एक युवक ने अपनी ही गांव की एक मनचाही लड़की से शादी की मन्नत मांग कर पूरे सावन सोमवारी का व्रत रखा और भगवान भोलेनाथ की भक्ति की।
सावन बीत जाने के बाद जब उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने मंदिर से भोलेनाथ की शिवलिंग चुरा ली। अगले दिन जब लोग मंदिर पहुंचे और शिवलिंग गायब देखा तो लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। मामला पुलिस के पास पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले लिया। पुलिस की हिरासत में युवक ने शिवलिंग चोरी की बात कबूल करते हुए बताया कि जब उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने मंदिर से शिवलिंग चोरी कर ली। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही एक झाड़ी से शिवलिंग बरामद कर लिया है।