शिक्षक वह मोमबत्ती होते हैं,जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देने का कार्य करता है,शिक्षा और शिक्षक एक दुसरे के पूरक होते है– निर्मला कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के उच्य माध्यमिक विद्यालय हरिपुर रूदौली कादराबाद में दो शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने के उपरांत विद्यालय परिसर में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विवेकानंद शर्मा ने किया। वही मंच संचालन शिक्षक संध के प्रखंड अध्यक्ष सांकेत कुमार सिंह ने किया।
विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय से सेवानिवृत्त सहायक शिक्षिका कुमारी सुनिता व प्रखंड शिक्षिका श्रीमती रेणु शर्मा को अंग वस्त्र,फुल माला देकर सम्मान पुर्वक विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि शिक्षक वह मोमबत्ती होते हैं,जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देने का कार्य करता है।
शिक्षा और शिक्षक एक दुसरे के पूरक होते है। दोनों शिक्षिका का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. दोनों शिक्षिका जहां भी रहे स्वास्थ्य रहे। वही समारोह को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री शर्मा ने कहा कि पौराणिक काल से ही गुरु ज्ञान के प्रसार के साथ साथ समाज के विकास का बीड़ा उठा रहे हैं। गुरू अज्ञान रुपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाने वाला सशक्त माध्यम होता है।
वही पुर्व प्रधानाध्यापक देवनीति राय ने कहा कि सांस्कृतिक संस्कार के ज्ञानदीप शिक्षक होते हैं। शिक्षक राष्ट्र के प्राण तत्व है एवं समाज के सफल मार्गदर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्या नामक धन मनुष्य का अधिक सौंदर्य होता है,ये गुप्त से भी गुप्त धन है जिसका कभी कोई चोर चोरी नहीं कर सकता है। शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सांकेत कुमार सिंह ने कहा कि हम शिक्षक अपने अपने विद्यालय में अपने कर्तव्य का पालन करते हैं,और बच्चो को शिक्षा देने का काम करते हैं।
एक शिक्षक अपने जीवन की तमाम उम्र बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में गुजार देता है लेकिन जब वह शिक्षक अपने सेवा काल से सेवानिवृत्त होते है तो उन्हें कुछ नहीं दिया जाता है, बल्कि शिक्षक के उस पड़ाव में उन्हें बिना किसी सहायता के छोड़ दिया जाता है। हमारे विद्यालय से दो अच्छे शिक्षिका सेवानिवृत्त हो रहे है ।
विद्यालय परिवार उनके कार्यो को सदैव याद रखेगा । उनकी कुशल कार्य क्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणा श्रोत है। ये सेवानिवृत्त जरुर हुए है,पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्ग दर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। वही कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षिका कुमारी सुनिता व श्रीमती रेणु शर्मा ने अपना अनुभव बांटते हुए बताया कि शिक्षा क्षेत्र में मुझे जहां भी जो जिम्मेदारी दी गयी उसे मैंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाई और अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओ व छात्र छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। मौके पर प्रखंड साधन सेवी नीलम कुमारी,मीरा कुमारी,नवीन कुमार सिंह,संजीत कुमार मुन्ना,अम्ब्रेश प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, श्रीमती शैल कुमारी,सौरभ कुमार,बलराम प्रसाद सिंह,आफताब अंसारी आदि शिक्षक समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट