बछवाड़ा थानाक्षेत्र सेवानिवृत्त शिक्षक हत्याकांड का बेगूसराय पुलिस ने किया उद्भेदन, घटना में शामिल 05 अपराधी गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में घटना में शामिल 05 अपराधी को 02 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 71 जिन्दा कारतूस, 01 बाइक, 03 मोबाइल और कई सीम के साथ किया गिरफ्तार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 8 दिन के अंदर बछवाड़ा थानाक्षेत्र निवासी सेवानिवृत शिक्षक हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। साथ ही साथ हत्याकांड में संलिप्त 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए अपराधियों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है।

- Sponsored Ads-

गौरतलब है कि 20 अगस्त की अहले सुबह माॅर्निंग वाॅक के दौरान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी सेवानिवृत शिक्षक जवाहर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिंघौल थानाक्षेत्र मचाहा निवासी सूरज कुमार, सिंघौल थानाक्षेत्र राजपुर निवासी संतोष कुमार, सिंघौल थानाक्षेत्र मचहा निवासी कृष्ण कुमार, साहेबपुर कमाल थानाक्षेत्र सबदलपुर निवासी रामवृक्ष सिंह एवं बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी अंकित कुमार के रूप में की गई है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02 देशी कट्टा, 01 पिस्टल 71 जिंदा कारतूस, 01 बाइक, 03 मोबाइल एवं कई सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व में मृतक रिटायर शिक्षक के पुत्र नीरज कुमार की हत्या कर दी गई थी और उक्त मामले में मृतक जवाहर चौधरी चश्मदीद गवाह थे।

इसी मामले में फतेहा निवासी गोपाल चौधरी जो अभी जेल में बंद है ने कई बार जवाहर चौधरी को मामला रफा दफा करने के लिए दबाव बनाया था। लेकिन जवाहर चौधरी ने इस बात से इनकार किया था। इसी बात को लेकर गोपाल चौधरी ने जेल में ही बंद सूरज कुमार से 2 लाख में मामले की डीलिंग की और जवाहर चौधरी के हत्या की साजिश रची। जेल से निकलते ही अपराधी सूरज कुमार ने अन्य अपराधियों से संपर्क किया और 20 अगस्त की अहले सुबह इस घटना को अंजाम दिया।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस तकनीकी अनुसंधान एवं एक विशेष टीम का गठन कर मामले के उद्वेदन में जुट गई थी और महज 8 दिन के अंदर पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। सभी अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही चार्ज सीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सभी अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article