Header ads

बेगूसराय में लोगों ने छात्र को साइकिल चोर समझकर कर दी पिटाई, पुलिस की तत्परता से बची छात्र की जान

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के लोहियानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत मिलन चौक की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर कानून हाथ में लेते हुए लोगों ने एक छात्र को साइकिल चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी। गनीमत रही की सूचना मिलते ही तत्क्षण मौके पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह छात्र की जान बच सकी। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के मिलन चौक की है।

पीड़ित छात्र की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिन टोली निवासी ऋतिक कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ऋतिक कुमार के अनुसार वह मिलन चौक पर अवस्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है।

मंगलवार की शाम जब वह अपनी साइकिल को बाहर निकालने के लिए पीछे खड़ी साइकिल को हटा रहा था उसी वक्त कुछ लोग पहुंच गए और साइकिल चोरी के आरोप में उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस लोगों के आरोप एवं छात्र के बयान के आधार पर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article