लाठीचार्ज मामले को लेकर एनडीए के नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, हाई कोर्ट के जज से जांच और बिहार में…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को भाजपा के मार्च पर भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज मामले को लेकर एनडीए के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर हाई कोर्ट के सीटिंग जज से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की।

- Sponsored Ads-

इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर दमनकारी नीति लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरे राज्य को जंगलराज की तरफ धकेल रही है। राज्यपाल से मुलाकात करनेवालों में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, एलजेपी (पारस गुट) सांसद प्रिस राज, बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत तमाम एनडीए घटक के नेता शामिल थे।

Share This Article