डीएनबी भारत डेस्क
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज नालंदा जिला के ऐतिहासिक स्थल इस्लामपुर के कश्मीरीचक पहुंची। इस दौरान पूर्व सीएम ने जम्मू कश्मीर के अंतिम शासक के मकबरा पर चादरपोशी की। इस मौके पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह कि ऐतिहासिक स्थल है। बहुत ज्यादा कश्मीरी लोग आना चाहेंगे, इलाके की तरक्की होगी, टूरिज्म भी बढेगा। यहां बहुत लोगों का आना जाना रहेगा।
उन्होने नालंदा के डीएम को इसके विकास करने की बात कही जिस पर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि प्रोसेस हो गया है, जल्दी ही इसके विकास को लेकर कार्य प्रारंभ होगा। आपको बता दें कि पटना मुख्यालय में महागठबंधन की बैठक को लेकर महागठबंधन के नेताओं का महाजुटान धीरे-धीरे शुरू हो गया है। महागठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर जम्मू की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची थी।
नालंदा से ऋषिकेश